¡Sorpréndeme!

IGI Airport दंपति के पास से मिलीं 45 Hand gun, वियतनाम से तस्करी कर लाए, मचा हड़कंप |

2022-07-13 3 Dailymotion

राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कुछ ऐसा मिला जिसने कस्टम अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. आईजीआई पर भारतीय पति पत्नी के पास से कस्टम अधिकारियों को 45 हैंडगन मिलीं. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हैंडगन तस्करी होने की प्रारंभिक जानकारी एनएसजी की तरफ से मिली थी, जिसके एयरपोर्ट पर सघन जांच की जा रही थी और इसी दौरान दोनों आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए.

#AryanKhan #NCB #BoosterDose #Srilanka #PresidentHouse #PMModi #HWNews